VIDEO BREAKING : सती श्री ज्वेलर्स गोलीकांड अपडेट… लुटेरों से भिड़ गए संचालक… कई राउंड फायरिंग के बाद भी नही माने हार …. लहूलुहान होकर बचाई अपनी दुकान…
दीपिका शर्मा बिलासपुर:-
उसलापुर नेचर सिटी के पास मेनरोड की ज्वेलरी दुकान में घटित गोलीकांड की घटना में दुकान संचालक आलोक सोनी की जबरदस्त साहस और संघर्ष की झलक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आई है , जिसमें दुकान संचालक ने लुटेरों की मंशा भाँपते ही उनसे भीड़ गए और दुकान में लूटपाट की कोशिश को नाकाम कर दिया हालांकि इस झड़प में दुकान संचालक आलोक सोनी को गोलियां लगी है , जिससे वे गम्भीर रूप से घायल भी हुए है ,
लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने किस तरह से साहस दिखाते हुए संघर्ष किया ।
जहाँ जब हथियारबंद लुटेरे घुसे और लूटपाट की कोशिश की तो दुकान संचालक उनसे ही भीड़ गए और लुटेरों को दुम दबाकर वापस भागना पड़ा । बहरहाल मामले में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट गए है वही घायल आलोक सोनी का उपचार अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है ।