CRIME : अपराध रोकने में असफल बिलासपुर पुलिस… पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं… क्या गजब की मुस्तैदी है…वाह।
दीपिका शर्मा बिलासपुर:-
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 25 जनवरी से ही एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है। ऊपर से बिलासपुर में अभी सड़क सुरक्षा माह भी चल रहा है बावजूद इसके दो मोटरसाइकिलों में तीन-तीन लोग बैठकर जेब मे कट्टा लिए घूम रहे थे, ट्रिपल सवारी घूमते ये लोग मेन रोड की ज्वेलरी शॉप में घुसते हैं, दुकान के मालिक को गोली मारकर फ़रार भी हो जाते हैं और बिलासपुर पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगता…क्या गजब की मुस्तैदी है…वाह।
फ़र्श पर बिखरा खून घटना की गंभीरता बयान करता है।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या का स्वागत बिलासपुर में कट्टे की फायरिंग के साथ हुआ है। उसलापुर में नेचर सिटी रिहायशी कॉलोनी के बाजू में सती श्री ज्वेलर्स नाम की गहनों की दुकान है। 6 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने मुख्य सड़क पर स्थित इस ज्वेलरी शॉप में 25 जनवरी की रात तक़रीबन 8 बजे घात लगाकर लूट की नीयत से हमला किया।
cctv फ़ुटेज देखने से मालूम चला कि मुह पर गमछा बांधे हुए 2 मोटरसाइकलों में 6 बदमाश ज्वेलरी शॉप के सामने रुके। कट्टा दिखाते हुए इनमें से चार बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे, वे कुछ लूट पाते इससे पहले दुकान के संचालक अनिल सोनी ने हिम्मत जुटाई और एक हथियारबंद लुटेरे से उनकी खींचतान हुई। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 4-5 राउंड गोली चलाई। दुकान संचालक के हाथ में 2 गोलियां लगी हैं। इलाज के लिए उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी 6 लुटेरे फरार हैं।