ब्रेकिंग न्यूज़ : फिर बिगड़ी ‘दादा’ की तबीयत, अस्पताल में किया गया एडमिट
कोलकाता: BCCI के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. जैसे ही दादा की तबीयत खराब हुई उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पीटल (Apolo Hospital) ले जाया गया है.
खबरों की मानें तो गांगुली को अचानक से सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. BCCI के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को 2 जनवरी, 2021 के दिन भी हार्ट अटैक आया था. अटैक के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां करीब 3-4 दिन तक दादा एडमिट रहें. पिछली बार जिम के दौरान दादा को चक्कर आ गया था जिसके बाद उन्हें हॉस्पीटल में भर्ती करवाना पड़ा. एक बार फिर सीने में उठी दर्द की वजह से उन्हें भर्ती करवाया गया है. जहां वह हॉस्पीटल में तीन सदस्यीय बोर्ड की निगरानी में थे.