सेंटजेवियर्स स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
विवेक माणिक, मुंगेली . सेंट जेवियर्स हाई स्कूल ( सफाई कर्मी नगर निगम मुंगेली ) मुंगेली में 72 वेंगणतंत्र दिवस समारोह को उनके सराहनीय कार्यों के लिए का आयोजन किया गया . जिसके सम्मानित किया गया . मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि श्र टी.आरपटेल ( एस . ने अपना परिचय देते हुए छात्रों को डी.ओ.पी. ) थे . कार्यक्रम की शुरुआत अपने लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा में अमर शहीदों को पुश्प अर्पण कर दी , जिसके साथ ही इस कोरोना काल ध्वजारोहण किया गया . तत्पश्चात में स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक मुख्य अतिथि का पुश्पगुच्छसे स्वागत शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा से जुड़े प्रयासों स्कूल के उप – प्राचार्य डल्फिमांटेरियो की सराहना की . इस वर्ष भी शाला द्वारा किया गया . इस पावन अवसर द्वारा भाषण , देशभक्ति गीत का पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मुंगेली क्षेत्र के आयोजन किया गया . छात्रों के लिए कोरोना योद्धाओं उमेश साहू , उत्तरा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण साहू ( आर.एच.ओ. ) एवं आदिराठौर किया गया .