BIG BREAKING : दिनदहाड़े आरक्षक की गोली मार कर हत्या… एक ग्रामीण को भी लगी गोली… मचा हड़कंप
पखांजुर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने बीच बाजार आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं गोलीबारी मे एक ग्रामीण को भी गोली लगी है, जिसे पखांजुर अस्पताल ले जाया गया है।
घटना परतापुर थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने सरेबाजार आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक सुकलुराम दुग्गा परतापुरक्षेत्र के एक बाजार में गया हुआ था, जहां 8 से 10 हथियारबन्द नक्सली पहुंच गए और आरक्षक पर गोलियां बरसा दी। इस बीच मची अफरा-तफरी के दौरान एक ग्रामीण को भी हाथ में गोली लगी है। घायल ग्रामीण को पहले पखांजूर हस्पताल भर्ती कराया गया था, वहीं घायल ग्रामीण की हालत गंभीर देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया। आरक्षक हाल ही में खुले कट गांव कैम्प में पदस्थ था।