वरिष्ठ कांग्रेसी एव पार्षद अरविंद वैष्णव ने नंन्हे बच्चे को दो बूंद पोलियो दवा पिलाया
मुंगेली- आज पूरे देश में पोलियो अभियान चलाया गया वही मुंगेली के विभिन्न वार्डो में पोलियो दवा पिलाया गया यहाँ दवा 0 से 5 साल के बच्चों को पिलाया जाता है , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुंगेली नगरपालिका के गांधी वार्ड के पार्षद अरविंद वैष्णव ने मुंगेली के गोल बाजार में जहाँ पोलियो दवा पिलाने के लिए स्टाल लगाया गया था वहाँ जाकर छोटे बच्चे को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर शुभप्रारम्भ किया |