BIG BREAKING : बड़े एक्शन में DGP अवस्थी… राजेन्द्र नगर टीआई को किया सस्पेंड… एएसपी लखन पटले और सीएसपी मनोज ध्रुव को कारण बताओ नोटिस… जाने क्या है पूरा मामला
रायपुर। प्रदेश में अवैध शराब को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है। डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर अलग अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीजीपी भी अलग अलग थाना क्षेत्र के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे है। इसी कड़ी में डीजीपी डीएम अवस्थी ने राजेन्द्र नगर टीआई विशाल कुजूर को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं अवैध शराब के भंडारण और परिवहन में रोकथाम न करने के मामले में एएसपी लखन पटले और सीएसपी मनोज ध्रुव को कारण बताओ नोटिस भेजा गया।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं तस्करी होने पर सीधे टीआई जिम्मेदार होंगे। जिस इलाके में शराब का अवैध कारोबार होगा वहां के टीआई के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।