ब्रेकिंग : शराब दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ… लाखों रूपये की तिजोरी लेकर हुए फरार… ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मगरलोड। मगरलोड स्थित देशी शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर तकरीब 6 लाख रुपयों से भरी तिजौरी पर अपना हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही धमतरी एसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
घटना रात लगभग 1ः30 के आसपास की बताई जा रही है। 6 से 8 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने मौके पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों को एक कमरे में बंद कर लूटपाट शुरु कर दिये। बताया जा रहा है कि चोरों ने सबसे पहले शराब भट्टी का बिजली कनेक्शन काटा, उसके बाद छेनी हथौड़ी से ताला को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि चोरों ने शराब दुकान में मौजूद पैसों से भरी तिजौरी को ही ले भागे। जानकारी के मुताबिक तिजौरी के भीतर 5 लाख 81 हजार रुपये मौजूद थे। जिस तिजौरी को चोर ले गए हैं उसका वजन 1 क्विंटल था।