Dubai में मिलती है दुनिया की सबसे महंगी Royal Gold Biryani, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली। आमतौर पर लोगों का कहना होता है कि वे खाने, पहनने और घूमने के लिए ही कमाते हैं. उनकी बात गलत भी नहीं है. अपनी सैलरी से अपने ही शौक न पूरे कर सको तो कमाने का भी क्या फायदा! लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने खाने-पीने के शौक पर कितना खर्च कर सकते हैं? दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी की कीमत शायद आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगी.
सोने से सजी है रॉयल बिरयानी
दुनिया में शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. उन्हीं का ख्याल रखते हुए दुबई के एक नामी रेस्त्रां ने गोल्ड की रॉयल बिरयानी लॉन्च की है. रिपोर्ट के मुताबिक, DIFC में स्थित Bombay Borough रेस्त्रां ने दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी को अपने मेन्यू में शामिल कर सभी को चौंका दिया है. एक प्लेट बिरयानी की कीमत 20000 रुपये रखी गई है.
इस बिरयानी को 23 कैरेट गोल्ड से गार्निश किया जाता है. इस बिरयानी का नाम रखा गया है ‘रॉयल गोल्ड बिरयानी’ .
बिरयानी का साथ देंगी ये चीजें
इस बेहद खास और महंगी रॉयल गोल्ड बिरयानी में कश्मीरी मटन कबाब, पुरानी दिल्ली मटन चॉप्स, राजपूत चिकन के कबाब, मुगलई कोफ्ते और मलाई चिकन को भी शामिल किया है. इस बिरयानी के साथ रायता, करी और सॉस भी दी जाएगी. रेस्त्रां ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई इस बिरयानी का ऑर्डर प्लेस करता है तो उसे 45 मिनट के अंदर सर्व भी कर दी जाएगी.