TRANSFER BREAKING : प्रदेश के इस जिले में SDM समेत कई तहसीलदारों के फेरबदल… आदेश जारी
जांजगीर-चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जारी सूची में एक एसडीएम और 5 तहसीलदार/नायब तहसीलदार का तबादला किया है। पामगढ़ के वर्तमान एसडीएम अनुपम तिवारी को जिला कार्यालय में संलग्न करते हुए डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया को एसडीएम पामगढ़ का प्रभार दिया गया है। जारी आदेशानुसार अतुल वैष्णव को तहसीलदार जांजगीर, किशन मिश्रा को तहसीलदार बलौदा, शेखर पटेल को तहसीलदार पामगढ़, प्रकाश साहू को तहसीलदार शिवरीनारायण का प्रभार दिया गया है। वहीं नायब तहसीलदार सिध्दार्थ अनंत को जिला कार्यालय संलग्न किया गया है।