Mia खलीफा ने मोदी सरकार पर किया हमला… किसान समर्थन में कही ये बात… लोगों ने जमकर किया ट्रोल… कहा-
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन को लेकर समर्थन लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है। एनवायरमेंटल एक्टिविस्ट ग्रेटा थेनाबर्ग, पॉप गायिक रिहाना और ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी के बाद अब पोर्नस्टार मियां खलीफा भी किसान आंदोलन के समर्थन में उतर चुकी हैं। मानवाधिकार (human rights) का उल्लंघन क्यो हो रहा है ? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया।
अपने अगले ट्विट में मियां खलीफा ने लिखा कि- ”पेड एक्टर्स…मुझे उम्मीद है कि पुरस्कारों के मौसम में उनकी अनदेखी कतई नहीं की जाएगी। मैं किसानों के साथ हूं…#FarmersProtest’ अपने ट्विट के साथ मियां ने आंदोलनकारियों को तस्वीरें भी साझा की है। जो कि काफी तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आज जब रिहाना ने आंदोलन के पक्ष में ट्विट किया तो कंगना रनौत ने उनके ट्विट की आलोचना की। दूसरी ओर रिहाना के ट्विट का दिलजीत दोसांझ, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और स्वरा भास्कर ने समर्थन किया। एकाएक आंदोलनकारी किसानों को विदेशी हस्तियों से मिलने वाला ये समर्थन काफी अप्रत्याशित है। बीते 24 घंटों के अंदर कई बड़ी हस्तियों ने जिस तरह से अपना खुला समर्थन प्रदर्शनकारियों के पक्ष में जाहिर किया। उसे देखकर लगता है कि केन्द्र सरकार पर जल्द ही दबाव बढ़ने वाला है।
हालांकि पॉर्न स्टार के इस ट्वीट पर वे लपेटे में भी आ गईं। लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।