छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक और शासन की संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन के मौके पर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के मामले में जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लखन सोनवानी को शासन ने निलंबित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक और शासन की संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन के मौके पर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के मामले में जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लखन सोनवानी को शासन ने निलंबित कर दिया है।
दरअसल रविवार को शकुंतला साहू जन्मदिन मना रही थी। इससे ठीक पहले जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा विधायक और संसदीय सचिव के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को टेंट, पंडाल, मंच संचालन, पार्किंग जैसे जिम्मेदारियां बकायदा आदेश जारी करके दी गई थी। जिसके बाद लगातार पार्टी के साथ संसदीय सचिव की किरकिरी हो रही थी, वहीं इस पूरे मामले में सीईओ पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रहे थे।
ऐसे में इस पूरे मामले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अब से कुछ देर पहले निलंबन आदेश जारी करके सीईओ को निलंबित कर दिया है।
मामला क्या था?
शकुंतला साहू आज अपने जन्मदिवस मना रही थीं और इस अवसर पर शकुंतला साहू के जन्मदिन को लेकर के पूरा सरकारी अमला सीईओ जनपद पंचायत के आदेश के बाद मुस्तैद रहने की तैयारी का आदेश थामे रहा। ऐसे में इस पूरी गतिविधि के बाद कांग्रेस पार्टी की फजीहत संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने करा दी।