एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन और ब्लॉक स्तर में कृषि बिल के विरोध में प्रेसवार्ता का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली के द्वारा किया गया
विवेक माणिक, मुंगेली:-
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज मुंगेली जिला के सभी ब्लॉकों में कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रेसवार्ता रखा गया था उसी कड़ी में आज मुंगेली शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा द्वारा किसान बिल के विरोध में प्रेस वार्ता आयोजन किया गया ज्ञात हो कि लगभग 75 दिनों से अधिक किसान बिल के विरोध में किसान दिल्ली को घेरे हुए है 12 दौर की बैठक में इस का कोई हल नही निकल पाया है मुंगेली विधानसभा के प्रत्याशी रहे राकेश पात्रे ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार द्वारा किसानों एवं भारतीय कृषि को नुकसान पहुंचाने वाले तीन काले कृषि कानून जिसका पिछले 75 दिनों से दिल्ली सहित पूरे देश में किसान सड़क पर सोशल मीडिया सहित हर क्षेत्र में विरोध कर रहे हैं यह बड़े दुख की बात है कि एक लोकतांत्रिक और कृषि प्रधान देश होने के बावजूद इस निरंकुश एवम लापरवाह सरकार के शासन में हो रहे कृषकों के आंदोलन में 150 से ऊपर अन्नदाता अपने प्राण त्याग चुके हैं किसान अपनी फसल की MSP चाहते हैं जो केंद्र सरकार नही चाहती,,
मुंगेली शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा केंद्र सरकार मंडियों की प्रथा को समाप्त कर देना चाहती है जिसका भयावह परिणाम ये होगा कि किसान को अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ेगी उस पर केंद्र ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में भी बदलाव करते हुए असीमित भंडार की अनुमति देने का कानून बनाया है,, जो कि पूर्णता गलत है इस कार्यक्रम में
कार्यक्रम प्रभारी शोभा कश्यप ने कहा किसानों के हक के लिए कांग्रेस किसानों के साथ है और किसानों के शांति पूर्ण आंदोलन का समर्थन करती है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश पात्रे, आत्मा सिंह क्षत्रिय, स्वतंत्र मिश्रा,दिलीप बंजारा,रूपलाल कोसरे,संजीत बैनर्जी,सोम वर्मा,देवेंद्र वैष्णव, आरिफ खोखर,जित्तू श्रीवास्तव,सूरज यादव कलीम तंवर,जलेश्वर यादव,राम कुमार साहू,मनोज सोनकर, याकूब अली,ताराचंद साहू दीपक साहू शेखर बंजारे सूरज मंगलानी भरत पठारी भूषण गोस्वामी दिनेश साहू मुरली दिनांक कश्यप वैभव ताम्रकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे