BREAKING : सीएम बघेल ने असम में… राहुल के साथ साझा किया मंच… कही यह बड़ी बात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर असम दौरे के कुछ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वो राहुल गांधी के साथ शिवसागर में आयोजित जनसभा में वे मौजूद हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि यहां उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता अपनी स्वयं की सरकार को बहुत याद कर रही है। परिवर्तन तय है, असम की अस्मिता अब असम की जनता स्वयं बचाएगी।
इससे पहले सीएम ने लिखा था कि असम की अस्मिता बचाने की इस लड़ाई में हर असमवासी अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। हमें विश्वास है कि असम की जनता इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प को और दृढ़ करेगी।