आज जिला भाजपा कार्यालय में जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बिलासपुर सांसद अरुण साव शामिल हुए
विवेक माणिक,मुंगेली: –
भारतीय जनता पार्टी जिला की बैठक डाटा एंट्री को लेकर हुई जिसमें पूर्व की बैठक में दिए गए कार्य को पूर्ण कर लेने पर सांसद अरुण साव व जिला भाजपा प्रभारी शंकर अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए डाटा एंट्री से जुड़े आईटी सेल तथा जिला व मण्डल पदाधिकारियों को बधाई दी।
जिला भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में सांसद अरुण साव ने कहा कि संगठन का कार्य ऊपर से नीचे की ओर चलता है। राष्ट्रीय स्तर से मिले कार्य व लक्ष्य को प्रवास व बैठकों के माध्यम से क्रमशः प्रदेश से जिला और जिला से मण्डल तथा मण्डल से शक्तिकेन्द्र व बूथों तक कार्य का संपादन दायित्व वान कार्यकर्ता करते हैं | शंकर अग्रवाल ने कहा कि हमें संगठन की दृष्टि से प्रदेश में मुंगेली को पहले नंबर पर रखना है इसके लिए हम सभी को टीम वर्क करना है। आप सभी अपने से नीचे व ऊपर के कार्यकर्ताओं के बीच संपर्क बनाए रखें व अपना दायित्व निभाएं।
बैठक में सांसद अरुण साव,जिला प्रभारी शंकर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक,जिला महामंत्री गुरमीत सलुजा, प्रेम आर्य,शिवप्रताप सिंह,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष वर्षा सिंह,दीनानाथ केशरवानी, कोटू दादवानी, सुनील पाठक,प्रदीप पाण्डेय, राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,सोम वैष्णव,दिनेश साहू,प्रदीप मिश्रा सहित अन्य दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित थे।