छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 2800 बढ़ाने समर्थन में “लोक सिरजनहार यूनियन(LSU)” और महासचिव श्री वीरेन्द्र भारद्वाज जी ने छत्तीसगढ़ शासन से की अपील।
छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस आरक्षक कर्मचारियों का वेतन ग्रेड से 1900 से 2800 बढ़ाने पर सभी सामाजिक संस्थाएं एक के बाद एक सामने आ रही है, इसी कड़ी में”लोक सिरजनहार यूनियन” महासचिव श्री वीरेंद्र भारद्वाज जी ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अनुशंसा पत्र ग्रेड पे 2800 बढ़ाने पर दिया है।
श्री वीरेंद्र भारद्वाज जी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी पुलिस कर्मचारियों के द्वारा वेतन ग्रेड पे 2800 बढ़ाने की मांग रखी गई है जिसका हम समर्थन करते हैं क्योंकि पुलिस समाज में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है, पुलिस लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 12 से 18 घंटे तक कार्य करते हैं, पुलिस कर्मचारियों का काम अधिक और वेतन बहुत कम है जिससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक कर्मचारियों ग्रेड पे 2800 बढ़ाने पर छत्तीसगढ़ सरकार को अविलंब प्रस्ताव पारित कर सरकार के मजबूत स्तंभ पुलिस को उनका अधिकार देना चाहिए।
देश हित में पुलिस जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, वेतन भत्ता और सुविधाओं को लेकर जो मांग रखी जा रही है, उसे खरे शर्तों पर पूरा करना चाहिए ताकि पुलिस जवान का मनोबल अच्छा हो और आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक क्षति ना हो।