रायपुर – पैट्रोल डीजल में हो रही बेतहाशा बृद्धि और बढ़ रही महगाई के खिलाफ , आज केंद्र सरकार के खिलाफ, भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा किया गया प्रदर्शन -अमित द्विवेदी
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन जी ,के व प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पूर्णचन्द्र पाढ़ी जी के निर्देश पर ,रायपुर जिला अध्यक्ष श्री आकाशदीप शर्मा जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस रायपुर द्वारा पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के विरोध में मरीनड्राइव तेलीबांधा से जय जवान पैट्रोल पम्प होते हुए
रायपुर तक रैली प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोदी है तो महंगाई है को लेकर शहर के मुख्य चौराहों में पेट्रोल पंपों में मुख्य मार्गो में जाकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ,श्री आकाश दीप शर्मा ,श्री विवेक अग्रवाल, श्री अमित द्विवेदी, श्री गोविन्द जी, श्री आशीष द्विवेदी एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे !