राज्य कौशल विकास प्राधिकरण व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता का पंजीयन आरंभ
विवेक माणिक,मुंगेली – 17 फरवरी 2021 जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने आज यहां बताया कि छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्य पुनः आरंभ कर दिया गया है, जिसके लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता (व्ही.टी.पी.) का पंजीयन आरंभ कर दिया गया है। व्हीटीपी के रूप में शासकीय और निजी क्षेत्र के इच्छुक संस्थान नवीन गाईडलाईन के आधार पर ऑनलाईन पंजीयन जिला कौशल विकास प्राधिकरण, मुंगेली के मार्गदर्शन में करा सकते है।