WATCH VIDEO : जाको राखे साइयां… मार सके ना कोय… दिल-दहला देने वाली वीडियो
गुजरे जमाने की सदी के महानायक अभिताभ बच्चन अभिनीत एक फिल्म ’मर्द’ का यह गीत अपने समय में खूब गुंजा करता था। जिसके बोल थे ’’जाको राखे साइंया, मार सके ना कोय’’। यह गीत भले ही एक फिल्म को ध्यान में रखकर बनाया गया था, लेकिन असल जिंदगी में भी यह गीत आज भी उतना ही अनुकुल है। इसका एक ताजा उदाहरण हरियाणा के रोहतक जिले में आया है, जहां पूरी ट्रेन गुजरने के बाद भी एक महिला सकुशल बच गई।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रोहतक जिले में चलती ट्रेन के नीचे आने पर भी एक महिला की जान बच गई। दरअसल, महिला चलती ट्रेन के नीचे फंस गई, लेकिन उसने सूझबूझ से रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचाई। ट्रेन पहले स्टैंडबाय पर थी और सिग्नल का इंतजार कर रही थी, लेकिन जब ट्रेन अचानक चली तो उसी समय महिला ने कथित तौर पर इसे पार करने की कोशिश की और ट्रेन के नीचे आ गई।
ये वीडियो रोहतक के न्यू बस स्टैंड रोड स्थित रेलवे फाटक का है, जहां सुबह बुजुर्ग महिला की जान जाते-जाते बच गई। ड्यूटी पर तैनात प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब गोहाना की तरफ से मालगाड़ी सिग्नल न मिलने की वजह से फाटक पर खड़ी हो गई। इसी बीच एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला मालगाड़ी के नीचे से निकलकर ट्रैक पार करने लगी। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी और महिला ने लेटकर अपनी जान बचाई।