भाजयुमो प्रदेश सदस्य बनने के पश्चात मिथिलेश केशरवानी ने स्थानीय विधायक एवं सांसद तथा सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया
विवेक माणिक, मुंगेली – छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजयुमो की कार्यकारिणी में मुंगेली नगर के मिथिलेश केशरवानी को शामिल किया गया है इसके लिए मिथिलेश केसरवानी ने स्थानीय विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं सांसद अरूण साव तथा भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है और संगठन द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का भरोसा दिया।
उल्लेखनीय है कि मिथिलेश केशरवानी लंबे समय से संगठन में कार्य कर रहे हैं। छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे ,सन 2000 से स्कूल इकाई की जिम्मेदारी के साथ नगर कार्यकारिणी सदस्य,सन 2003 में नगर कोषाध्यक्ष, सन 2004 में बिलासपुर जिला सहसंयोजक एवं कॉलेज के छात्र संघ सहसचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए,सन 2005 में अविभाजित बिलासपुर जिला संयोजक (तीन बार) सन 2007 में प्रदेश
कार्यकारिणी सदस्य,भाजपा के युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन सन 2007 में नगर मंडल महामंत्री , 2011 में नगर मंडल अध्यक्ष , 2016 में जिला मंत्री के दायित्व का निर्वहन किया। साथ ही केशरवानी समाज के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा रहे है
संगठन ने उनकी योग्यता और मिलनसारीता को ध्यान में रखते हुए भाजयुमो छत्तीसगढ़ की प्रदेश समिति में स्थान देकर उनकी योग्यता को सम्मान देने का कार्य किया है
मिथिलेश केशरवानी को भाजपा के समस्त पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ सहित सभी ने बधाईया दी है