मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारणी की हुई घोषणा… नये चेहरों को मिला जिले में मौका और कई नेताओ का हुआ प्रमोशन…
विवेक माणिक,मुंगेली: – जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारणी की सूची अनुमोदन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी गई थी जिसे गुरुवार को प्रशासनिक महामंत्री रवि घोष के हस्ताक्षर वाली सूची शाम होते होते जारी कर दी गई इस सूची में कुल 150 सदस्य संख्या है जिमसें 1 कोषाध्यक्ष 11 उपाध्यक्ष 9 महामंत्री 9 कार्य,सदस्य 32 संयुक्त महामंत्री 27 सचिव 8 संयुक्त सचिव 24 स्थाई आमंत्रित सदस्य 24 विशेष आमंत्रित सदस्य और मीडिया 1 प्रभारी 4 जिला मीडिया प्रवक्ता नियुक्ति की गई है इस नियुक्ति में ऐसे भी नाम है जो पुनः जिला कांग्रेस कमेटी में पद पाने में कामयाब हुए है तो कई नेता ऐसे भी है जिनका प्रमोशन किया गया है |
सागर सिंह बैस ने कहा इस कार्यकारणी में पुराने एवं नए चेहरों को मौका दिया गया है , वही कुछ कार्यकताओ को ब्लॉक स्तर के सगंठन में का काम कर रहे थे अब उन्हें जिले की जवाबदारी दी गई है,यह सूची पूरी तरह संतुलित है सभी वर्गों , वरिष्ठों, महिलाओं एव क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है आशा करता हु सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का अच्छे से निर्वाहन करेंगे और काँग्रेस पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे |