मोंटफोर्ट स्कूल के छात्र चिराग गर्ग हुए शिक्षा मंत्री के द्वारा पुरस्कृत
सरगुजा। सी. एस. ई. के द्वारा राष्ट्रीय स्तर ओलिंपियाड का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया गया था, जिसमे राज्य से लगभग 11 हज़ार एवं भारत से लगभग 2.5 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया थाl जिसमे चिराग गर्ग ने राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा मे कक्षा 11वी वर्ग मे भौतिक विषय मे पूरे भारत मे द्वितीय एवं राज्य मे प्रथम स्थान प्राप्त किया l
सम्मान समारोह रायपुर के नवीन विश्राम भवन मे आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अथिति माननीय शिक्षामंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम जी थे एवं उनके करकमलो के द्वारा चिराग को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया एवं माननीय श्री प्रेम साय जी ने सरगुजा संभाग के इस होनहार बच्चे के पूरे राज्य मे प्रथम तथा देश मे द्वितीय आने पर हर्ष व्यक्त किया एवं चिराग के विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी l
कार्यक्रम मे पूरे छत्तीसगढ़ से प्राचार्य, उप -प्राचार्य तथा शिक्षक सम्मिलित हुए एवं मोंटफोर्ट स्कूल के उप-प्राचार्य ब्रदर अमरजीवन एक्का तथा शिक्षक नितिन कर्ष को भी माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा सम्मनित किया गया l
चिराग की इस सफलता पर मोंटफोर्ट स्कूल के प्राचार्य ब्रदर् शाजी जोसफ, सह-संचालीका श्रीमती ममता तिवारी एवं समस्त शिक्षकगणो ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl
चिराग बघिमा के श्री अजय गर्ग एवं सविता गर्ग के सुपुत्र है l
यह जानकारी नितिन कर्ष के द्वारा दी गयी है।