VIRAL VIDEO : शादी के तोहफे के तौर पर कपल को मिला पेट्रोल, एलपीजी सिलिंडर व प्याज़…
नई दिल्ली। देश में बेतहाशा बढ़ रही वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। ईंधन की कीमतों में तो जैसे आग लग गई हो। 11 वें दिन लगातार वृद्धि का दौर जारी है। महंगाई की मार से परेशान तमिलनाडु के लोगों ने अपने एक दोस्त की शादी पर लाजवाब गिफ्ट दिया है, जिसकी हर ओर चर्चा है। शादी में किसी दोस्त ने पेट्रोल का एक कैन दिया तो, किसी दोस्त ने एक गैस सिलेंडर उपहार में दिया, हैरानी तो तब हुई जब एक दोस्त ने तो शादी के उपहार में प्याज को पैक कराकर दिया। इस अनोखी शादी पर लाजवाब गिफ्ट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब ज़बरदस्त बायरल हो रहा है।
देखिए यह वीडियो जिसमें कपल के साथ मेहमान भी शादी के स्टेज पर खड़े हैं। देख सकते हैं मेहमानों के हाथ में पेट्रोल का कैन, गैस सिलेंडर और प्याज की माला है, दूल्हे दुलहन के साथ दर्जनों लोग खड़े हैं और तस्वीर खिंचवा रहे हैं। वीडियो में कपल के साथ उनके दोस्त काफी खुश नज़र आ रहे हैं। नायाब गिफ्ट देख कर दुल्हन की हंसी नहीं रुक पा रही है। हलांकि वह अपनी हंसी रोकने की नाकाम कोशिश कर रही हैं।
वायरल वीडियो को साझा करते हुए शेयर करने वाले ने कैप्शन में लिखा, ‘तमिलनाडु में कपल को शादी के गिफ्ट में मिला पेट्रोल, गैस सिलिंडर और प्याज।’ 45 सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। अब लोग वीडियो पर शानदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।