BREAKING: बिलासपुर शिवसेना की बैठक…विधानसभा में पेट्रोल डीजल की बढ़ते कीमतों का विरोध…बेमेतरा से बिलासपुर तक बेरोजगार किसान मोर्चा…
दीपिका शर्मा बिलासपुर:-
बिलासपुर शिवसेना की बैठक रविवार 21 फरवरी को पार्टी कार्यालय श्रीराम प्लाजा में संपन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया जो इस प्रकार है प्रेस को जानकारी देते हुए महानगर प्रभारी मणि शंकर शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी दिन सोमवार को जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा 23 फरवरी दिन मंगलवार को बिलासपुर जिले के सभी विधानसभा में पेट्रोल डीजल की बढ़ते कीमतों के विरोध में शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया जाएगा साथ ही 18.19 मार्च को बेमेतरा से बिलासपुर तक की होने वाले रैली बेरोजगार किसान मोर्चा की तैयारी करने को कहा गया साथ ही
पिछले दिनों शिवसेना द्वारा आम जनता के समस्याओं एवं शिकायत पर शिवसेना द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें अनेक प्रकार की समस्या मिली थी जिसमें प्रमुख रुप से सीटी स्कैन सोनोग्राफी सहित कई मशीनों का बंद होना पाया गया था जिसको लेकर शिवसेना द्वारा जिलाधीश महोदय के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था जिसको शासन एवं प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए सिम्स में बैठक कर आम जनता के हित के लिए मशीनों को चालू कराई गई जिसका शिवसेना परिवार द्वारा एक स्वर में इस निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया आम जनता को रिम्स अस्पताल में इसका लाभ मिलेगा जिसके लिए शिवसेना ने खुशी जाहिर किया आज के बैठक का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश देवांगन जी ने किया आज की इस बैठक में मुख्य रूप से धनंजय सिंह चौहान प्रभु वस्त्रकार मुकेश देवांगन यशवंत साहू जुगल पांडे निमेश शर्मा कैलाश नामदेव यशवंत गौरव मणि शंकर शर्मा नवीन यादव
महानगर सचिव आदित्य कछवाहा महिला सेना से अनामिका अवस्थी गौरी गुप्ता मुश्कान भोसले दुर्गेश ठाकुर सोनू वाल्मीकि दिलीप देवांगन सनी कौशिक केदार वर्मा सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे