घर के समाने मचा रहे थे हुड़दंग, मना करने पर घर के सामने किया पेशाब, शिकायत बाद महिला और उसके पति को जमकर पीटा
रायपुर। राजधानी में पुलिस नें कुछ बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बदमाशों ने एक महिला के साथ ना बदसलूकी बल्कि उसके घर के सामने पेशाब कर दिया। इस बात की शिकायत थाना में दर्ज कराने के बाद आरोपी अपना भय बनाए रखने के लिए उसे और उसके पति को जमकर पीट दिया। यह पूरी घटना पंडरी थाना क्षेत्र का है।
महिला कुसुम मौर्य ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि सतीश नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ रात करीब 11 बजे महिला के घर और दूकान के सामने हुड़दंग मचा रहा था । साथ में उसके साथी भी शामिल थे। जब महिला ने उसे रोकने का प्रयास किया तो अपने साथियों के साथ मिल कर घर सामने पेशाब कर दिया। महिला ने जब इस बात की शिकायत थाना में दर्ज कराई तो वह अपना भय कायम करनें के लिए कुसम और उसके पति प्रहलाद की जमकर कुटाई कर दी। महिला ने बताया कि सतीश पहले भी मोहल्ले में हल्ला गुल्ला मचाते रहता है। महिला की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है। घटना के बाद आरोपों अपने घर से फरार है।