जल जीवन मिशन : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न…
विवेक माणिक, मुंगेली – कलेक्टर पी.एस एल्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता संजीव बृजपुरिया ने मिशन के वित्तीय अधिकार, सर्वेक्षण, शर्ते, आनलाईन निविदा, स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रो और स्वास्थ्य केंद्रों में रनिंग वाटर की व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस संबंध में कलेक्टर एल्मा ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता बृजपुरिया को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला जल स्वच्छता मिशन के सदस्य जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित ब्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, वनमण्डलाधिकारी रामअवतार दुबे, जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता सलीम, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज, कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के.ब्यौहार और स्वास्थ्य विभाग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी उपस्थित थे।