मुंगेली नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार ने किया सात दिनों में 65 मामलों का निराकरण
विवेक माणिक,मुंगेली – मुंगेली नायब तहसीलदार , रमेश कुमार कमार ने मुंगेली तहसील में कई वर्षों से लंबित कार्यो में से 65 मामलों का 7 दिनों के अंदर निराकरण किया जिसमे मुख्यरूप से शासकीय भूमि में ग्राम मुसवा नवा गांव खसरा नम्बर 215 भूमि का रकबा 1 एकड़ जो ग्राम मुसवा ग्राम से तरवारपुर जाता है, वहाँ मौका में जाकर शासकीय भूमि में जेसीबी के माध्यम से बेजाकब्जा धारी को हटाकर रास्ता मार्ग प्रसस्त किया गया | कई राजस्व मामलों का निराकरण किया गया |