VIRAL VIDEO- आइंस्टीन चचा…ने तो कमाल कर दिया…बीच बजरिया लूट ली महफिल….
यूपी के बागपत में दो चाट विक्रेताओं के बीच जो कुछ हुआ वो अब पूरी दुनिया के सामने है। दरअसल बिक्री और ग्राहक को लेकर दो चाट वाले आपस में भिड़े। देखते ही देखते आसपास के दूसरे दुकानदार दोनों के ही समर्थन में एक दूसरे से भिड़ने लगे। फिर क्या था एक दूसरे पर जमकर लाठी,सरिया और दुकान के सामान बरसने पड़े। इसी बीच चाट वाले चाचा फ्रेम में आए और WWE के अंदाज में दूसरे चाट वाले को धर दिया। इसके बाद तो जिसने जो पाया उसी से एक दूसरे पर टूट पड़े। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में #chahcha ट्रेंड होने लगा। लोग चाचा के हेयर स्टाइल और उनके अंदाज को लेकर मीम्स बनाने लगे। आप भी देखिए दमदार चचा का अंदाज..