BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में अब कोरोना पॉजिटिव छात्र भी हो सकेंगे परीक्षा में शामिल… इन गाइडलाइन का करना होगा पालन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में 10वीं-12वीं बोर्ड और लोकल कक्षाओं की परीक्षा होनी है। परीक्षाओं के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की गई है। जारी निर्देश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
कोरोना संक्रमित छात्र को एक दिन पहले ही परीक्षा सेंटर में जानकारी देनी होगी। जारी निर्देश में आगे कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए अलग कमरे की व्यवस्था होगी, जहां वे अकेले बैठक परीक्षा दे सकेंगे। वहीं, इन कमरों में तैनात शिक्षकों को पीपीई किट पहनना होगा। ऐसे छात्रों की कॉपी भी सामान्य कॉपी से अलग रखी जाएगी।